हजारीबाग, फरवरी 20 -- कटकमसांडी/ हजारीबाग हिटी कटकमसांडी कंडसार गांव से कुंभ स्नान करने के बाद तीर्थ यात्रा के लिए जा रहे एक ही परिवार के पिता-पुत्र और दादी के समेत सात लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी है। इस हादसे में पांच महिला एक बच्चा और युवक की जान चली गयी है। एक ही गांव के सात लोगों ‌की मौत की खबर से पूरे कंडसार गांव में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा । घटना की सूचना जैसे ही गांव के लोगों को मिली। सभी सन्न रह गए। घटना को लेकर परिवार वालों मे जहां रो रो कर बुरा हाल है वहीं ग्रामीण घटना को लेकर चिंतित व परेशान रहे । घटना की सूचना आने के बाद गांव के एक व्यक्ति शिव सागर सिंह के पुत्र मन्नु कुमार जो बनारस में रह रहे थे वह घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी । तभी गांव के कईं ग्रामीण घटना स्थल के लिए सुबह में ही रवाना हो...