बहराइच, जून 28 -- तेजवापुर, संवाददाता। महसी तहसील क्षेत्र में खनन माफिया मिट्टी का खनन कर रहे हैं। उन पर प्रशासन का कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है। लोगों की मानें तो कि खेत बराबर करने के नाम पर मिट्टी खुदाई करते हैं और अधिक दाम लेकर मिट्टी को बेच दे रहे हैं। इससे धरती खोखला हो रही है। महसी तहसील क्षेत्र के गजपतिपुर, सबलापुर और कटहा में अवैध मिट्टी खनन करने वालों का बोलबाला है। इन गांवों में दिन-रात खुलेआम मिट्टी का खनन किया जा रहा है। मिट्टी खनन को लेकर लोगों के पास किसी भी प्रकार का स्वीकृति पत्र या रॉयल्टी पेपर नहीं है। क्षेत्र के लोगों की बात माने तो खनन माफिया खेत को बराबर करने के नाम पर खेतों से मिट्टी का खनन कर रहे हैं। सबसे ज्यादा मिट्टी का खनन खालेपुरवा, मानपुरवा, मोगलहा, गजपतिपुर, कटहा, हेमरिया, चेतरा में किया जा रहा है। तहसीलद...