अररिया, मार्च 12 -- जातिसूचक गाली देने, एक दिन का वेतन काटने आदि का लगाया आरोप डीएम, एसपी व एससी- एसटी थाना में आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग अररिया, निज संवाददाता जिले के महलगांव थानेदार के खिलाफ चौकीदारों ने मोर्चा खोल दिया है।चौकीदारों ने थानेदार पर जाति सूचक गाली देने और बगैर अनुपस्थिति के एक दिन का वेतन काटने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर बिहार राज्य वफादार चौकीदार पंचायत के राज्य सचिव पूर्व सांसद डॉ संत सिंह ने डीएम व एसपी को आवेदन देकर थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद चौकीदारों ने सोमवार को एक बार फिर एसपी को आवेदन देकर महलगांव थानेदार को हटाने की मांग की।इस बाबत कोई करवाई नहीं होने और थानेदार द्वारा गाली गलौज करने पर चौकीदारों ने मंगलवार को एससी-एसटी थाना में आवेदन देकर महलगांव थानेदार पर कई गंभीर आरोप लगाए ...