पिथौरागढ़, दिसम्बर 24 -- पिथौरागढ़। महर्षि विद्या मंदिर जाजरदेवल के ओर से आईटीबीपी मैदान में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ 14वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी विजय प्रकाश ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन कक्षा नौ से बारहवीं तक के सीनियर छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। दूसरे दिन कक्षा पांच से आठवीं तक के जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। समापन समारोह में 14वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट अरविंद कुमार यादव मौजूद रहे। दौड़ प्रतियोगिता में प्रिंस महर ने पहला, आरती मौरा ने दूसरा, चंद्रा पांडे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य हिमांशु कुमार जोशी ने विजेताओं को पदक व ट्राफी देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...