कानपुर, नवम्बर 5 -- कानपुर। बाल्मीकि समाज के आदि गुरु महर्षि सुपच सुदर्शन महाराज जी का प्राकट्य दिवस कार्तिक पूर्णिमा को सुदर्शन धर्मशाला रायपुरवा मैदान में मनाया गया। महन्त विद्या साहेब ने कहा कि महर्षि सुदर्शन जी द्वापर युग के महान संत थे, जिनके भोजन करने से पांडवों का यज्ञ सफल हुआ। सरपंच रामगोपाल समुद्रे ने कहा कि महर्षि सुदर्शन जी की यादगार के लिए विधायक निधि से महर्षि सुदर्शन धर्मशाला का नवनिर्माण कराया जा रहा है। हवन पूजन, विचार गोष्ठी और प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर प्रकाश हजारिया, डीडी सुमन एडवोकेट, रामस्वरूप आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...