मुजफ्फरपुर, जून 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व योग दिवस को लेकर महर्षि सदाफलदेव आश्रम अयाची ग्राम बैरिया में योग शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन पूर्व विधायक अजित कुमार ने किया। संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि वैश्विक परिस्थिति में मानव जीवन के स्वास्थ्य एवं खुशहाली के लिए योग की महती आवश्यकता है। योगाभ्यास योग प्रशिक्षक सरस्वान शेखर ने कराया। शिविर में सैकड़ों लोगों ने योग से जुड़कर स्वास्थ्य लाभ लेने का संकल्प लिया। शिविर में पुरुष एवं महिला समेत सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया। मौके पर निरंजन शर्मा, कुंदन कुमार सिंह, रणजीत कुमार गुप्ता, अविनाश कुमार, देवनारायण राय, नंदकिशोर गुप्ता, अरविन्द कुमार सिंह, घनश्याम साह, राजेश भारती, बिरेंद्र कुमार, सुभाष कुमार, सुशील पा...