कटिहार, दिसम्बर 20 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 20वीं शताब्दी के महान संत, सद्गुरु महर्षि मेंहीं के मस्तिष्क और स्वामी विवेकानंद के रूप में चर्चित महर्षि संतसेवी महाराज की 106वीं जयंती को लेकर कटिहार जिले में श्रद्धा और उत्साह का माहौल है। इस पावन अवसर पर 20 दिसंबर को संतमत सत्संग मंदिर, गामी टोला (एनएच-31), कुरसेला में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों में मंदिर से जुड़े श्रद्धालु और सेवक पूरी निष्ठा से जुटे हुए हैं। जयंती समारोह की शुरुआत प्रभातफेरी से होगी, जिसमें श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए गुरु महिमा का गुणगान करेंगे। प्रभातफेरी के माध्यम से पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक चेतना का संदेश दिया जाएगा। इसके बाद मंदिर परिसर में स्तुति-प्रार्थना, सामूहिक ध्यान और प्रवचन का आयोजन होगा, जहां श्रद्धालु महर्षि संतसेवी महार...