कटिहार, दिसम्बर 21 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला मुख्यालय समेत कुरसेला के संतमत सत्संग मंदिर एवं गामी टोला में शनिवार को 20वीं शताब्दी के महान संत सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी के प्रमुख शिष्य महर्षि संतसेवी महाराज की 106वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। 'मेंहीं बाबा के मस्तिष्क' के नाम से विख्यात इस महान संत की स्मृति में उमड़ा श्रद्धा का सागर ने पूरे इलाके को भक्ति के रंग में रंग दिया। हजारों भक्तों ने प्रभातफेरी, सत्संग, प्रवचन और विशाल भंडारे में हिस्सा लेकर आत्मिक शांति का अनुभव किया। भजन-कीर्तन की धुन पर नाच उठा कुरसेला समारोह की शुरुआत भोर-सवेरे प्रभातफेरी से हुई, जो गुरु महिमा के जयकारों और भक्तिमय भजनों के साथ निकली। मंदिर परिसर पहुंची फेरी के बाद सामूहिक स्तुति-प्रार्थना, ध्यान साधना और संतों के मार्गदर्शक प्रवचनों ने माहौल ...