बांदा, जनवरी 14 -- बांदा। संवाददाता पैलानी तहसील के महर्षि कृष्ण द्वैपायन वेदव्यास के जन्मस्थान ग्राम वसुधरी लसड़ा में मेला एवं सांस्कृतिक महोत्सव श्रद्धा और उत्साह का केंद्र बना। कार्यक्रम का शुभारंभ मानस पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्रीरामानन्दाचार्य रामललाचार्य महाराज ने किया। माता सत्यवती, महर्षि वेदव्यास की प्रतिमाओं का उन्होंने अनावरण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बुंदेली दीवारी नृत्य, लोकगीतों की प्रस्तुति एवं मैजिक शो ने दर्शकों का मन मोह लिया। बुधवार को कुरसेजाधाम के महंत परमेश्वरदास, नरोत्तमदास महाराज, राघवदास महाराज सहित सैकड़ों संतों ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने मंच से अतिथियों व श्रद्धालुओं का स्वागत किया। आयोजक मंडल में इंद्रजीत सिंह, लसड़ा प्रधान मंजू देवी, प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, पूर्व प्र...