सुल्तानपुर, दिसम्बर 20 -- सुलतानपुर, संवाददाता । महर्षि विद्या मंदिर में द्वितीय विश्व ध्यान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत गुरु पूजा के साथ हुई। सभी उपस्थित जनों ने विधि विधान से परंपरागत गुरु पूजा की। औपचारिक शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। अतिथियों ,छात्र-छात्राओं, अभिभावको व शिक्षकों ने सामूहिक रूप से भावातीत ध्यान का अभ्यास किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य जेएन उपाध्याय ने सभी को विश्व ध्यान दिवस की महत्ता व भावातीत ध्यान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भावातीत ध्यान सरल सहज व स्वाभाविक प्रक्रिया है। इसके नियमित अभ्यास से हम चेतना के उच्चतम स्तर को प्राप्त करते हैं। जिससे समरसता का भाव उत्पन्न किया जा सकता हैं। महर्षि महेश योगी ने भावातीत ध्यान के माध्यम से पूरे विश्व में अजेयता एवं शांति की स्थापना ...