जहानाबाद, नवम्बर 15 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में बाल दिवस के अवसर पर चाचा नेहरू के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। पुष्प अर्पित करने के उपरांत विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने कहा कि चाचा नेहरू कहा करते थे कि आज के बच्चे कल के भारत का निर्माण करेंगे, हम जितनी बेहतर तरह से बच्चों की देखभाल करेंगे राष्ट्र निर्माण भी उतना ही बेहतर होगा। साथ ही साथ उन्होंने शिक्षकों से कहा कि अपनी सही मार्गदर्शन में बच्चों को अपने पंख खोलने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ऊंची उड़ान भरने दो ताकि वह कल एक सही राष्ट्र का निर्माण कर सके। वहीं विद्यालय प्राचार्या सोनाली शर्मा ने कहा कि हम बच्चों को एक अच्छी भविष्य के लिए बेहतर शिक्षा प्रदान करेंगे। जिससे कि चाचा नेहरू की सपना साकार हो सके। इस अवसर पर व...