अलीगढ़, सितम्बर 13 -- अलीगढ़। महर्षि वाल्मीकि सेना के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम सेवाभवन में नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा को 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। महर्षि वाल्मीकि सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विक्रम जीनवाल वाल्मीकि ने कहा कि महापौर प्रशांत सिंघल एवं नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा महानगर के विकास के लिए सार्थक कार्य कर रहे हैं। महापौर ने रिकार्ड सड़क शहर में बनवाई। स्वच्छता को लेकर नगर निगम अभियान चला रहा है। नगर आयुक्त ने सीवर लाइन के लिए शासन से योजना स्वीकृत कराई है। इस मौके पर रामप्रकाश प्रधान, मेघसिंह वाल्मीकि, संजय कुमार, मलखान सिंह, जगदीश वाल्मीकि, अंकित कुमार, जसवीर वाल्मीकि, रवि वाल्मीकि, श्याम कुमार वाल्मीकि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...