अलीगढ़, सितम्बर 18 -- अलीगढ़। छोटे और बड़े पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने वाले नामचीन कॉमेडी कलाकार सदानंद वर्मा इस बार अलीगढ़ में धूम मचाने आ रहे हैं। महर्षि वाल्मीकि महोत्सव मेला के आयोजन में वह लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। समिति पदाधिकारियों ने इसकी तैयारियां शुरु कर दी हैं। संस्थापक संयोजक संदेश राज ने बताया कि पूर्व में तीन बार कॉमेडी अभिनेता किशोर भानुशाली कार्यक्रमों में शिरकत कर चुके हैं। इस बार सदानंद वर्मा को बुलाया गया है। ये चर्चित कॉमेडी टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं में सक्सेना के किरदार में नजर आते हैं। सीरियल में उनका एक डॉयलॉग आई लाइक इट लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है। इसके अलावा वह कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। अभिनेता के साथ वह गायक भी हैं। वह अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाएंगे साथ ही अपने गीतों पर झूमने पर मजबूर करेंगे...