मुजफ्फर नगर, नवम्बर 23 -- वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुंचकर तीन दिसंबर को भगवान वाल्मीकि की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना महाअनुष्ठान में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने हेतु औपचारिक निमंत्रण प्रदान कर आमंत्रित किया। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि रामायण के रचयिता आदिकवि महर्षि वाल्मीकि भारतीय संस्कृति के ध्रुवतारे हैं। उनके जीवन, साहित्य और आदर्श आज भी समाज को दिशा देने वाले दिव्य प्रकाशस्तंभ हैं। इसी भावना के साथ वे इस आयोजन में सहभागी होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...