बिजनौर, अक्टूबर 9 -- महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव पर नजीबाबाद में कई स्थानो पर धार्मिक आयोजन हुए। शोभायात्रा और अखाड़े में श्रद्धालु उमड़ पड़े। कई स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया गया। वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मोहल्ला रम्पुरा, मौहल्ला मकबरा में धार्मिक आयोजन हुए। वाल्मीकि मंदिर में सुंदर कांड के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भाजपा नेता राजू घाघट की उपस्थिति में अधिशासी मुक्ता रानी ने शुभारंभ किया। इस मौके पर महिला सफाई मित्रो को सम्मानित किया गया। वाल्मीकि समाज की ओर से लवकुश लीला का मंचन किया गया। महर्षि वाल्मीकि गद्दी रम्पुरा से अखाड़ा उस्ताद एवं अध्यक्ष राजू घाघट के नेतृत्व में अखाड़ा निकाला गया शुभारंभ डॉ. राजीव अरोड़ा एवं डॉ. एसके जौहर ने किया। मौहल्ला मकबरा व जाब्तरगंज की ओर से रेलवे स्टेशन से शोभायात्रा निकाली गई। सुदर्शन, सुदे...