लखनऊ, अक्टूबर 3 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए डा. आम्बेडकर महासभा ट्रस्ट के मंत्री अमरनाथ प्रजापति ने बताया है कि यह समारोह सात अक्तूबर को प्रातः 11 बजे से इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में होगा। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, सांसद अमित प्रधान वाल्मिकी, महंत सरदार सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, सुधा सहित अन्य गणमान्य लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएलसी डा. लालजी प्रसाद निर्मल करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...