मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 10 -- जानसठ। गुरुवार को कस्बे के मोहल्ला हुसैनपुरा में स्थित वाल्मीकि मंदिर से निकाली गई वाल्मीकि जयंती पर शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व चेयरमैन प्रवेंद्र भडाना के द्वारा किया गया। शोभायात्रा बैंड बाजों व सुंदर झांकियां के साथ कस्बे के मुख्य मार्ग से निकल गई। शोभायात्रा में सुंदर झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा पर श्रद्धालुओं के द्वारा जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई। इस दौरान एलडीबी बैंक के अध्यक्ष ब्रजेश रस्तौगी, वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष नंद किशोर, अमित कुमार, सभासद विशाल सैनी, राजन कुमार, सुशील कुमार, हर्ष काकरान, मंडल अध्यक्ष रोहित खत्री, राजू भैया वाल्मीकि, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...