बिजनौर, अक्टूबर 7 -- महर्षि वाल्मीकि जयंती मिशन शक्ति के उपलक्ष्य में वाल्मीकि मंदिर में सुंदर कांड का पाठ का आयोजन किया। महिला सफाई मित्रो को सुरक्षा किट व प्रशस्ति पत्र वितरित किए। मंगलवार को नगर पालिका परिषद में मिशन शक्ति एवं महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्र द्वारा महिला सफाई मित्रों को सुरक्षा किट वितरित की गई। वार्ड तीन मोहल्ला गांधीनगर में स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह, अधिशासी अधिकारी व लिपिक वीर सिंह द्वारा भजन गायन के साथ सुंदर पाठ का प्रारंभ कराया गया। मौके पर चैयरमैन, अधिशासी अधिकारी,नगरपालिका कार्यालय कर्मचारी वीर सिंह, रवि कुमार, ओमकार सिंह, अमित कुमार, साबिर हुसैन, सचिन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...