मऊ, अक्टूबर 7 -- मऊ। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंगलवार को जनपद के विभिन्न मंदिरों में संस्कृति विभाग के पंजीकृत कलाकारों ने अखंड रामायण पाठ कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान संस्कृति विभाग में पंजीकृत कलाकारों में से महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत अधिकतर देव स्थलों पर महिला कलाकारों ने अखंड रामायण पाठ किया। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जनपद के सभी शिवालयों और मंदिरों में अखंड रामायण पाठ तथा भजन-संकीर्तन का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार हुए इन आयोजनों में पूरे जिले में धार्मिक उत्साह का माहौल रहा। यह आयोजन जिला प्रशासन के निर्देशन में जनसहभागिता और धार्मिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ। जिसका उद्देश्य महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों, मर्यादा, सत्य और समाज के प्रति उनकी शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार करना था...