कुशीनगर, अक्टूबर 7 -- कुशीनगर। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंगलवार को मंदिरों में अखंड रामायण पाठ एवं कीर्तन कराए जाने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने इस कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाए जाने के लिए नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की तरफ से इस संबंध में गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार कार्यक्रम संपन्न कराने सहित इससे संबंधित फोटोग्राफ्स एवं वीडियो सांस्कृतिक विभाग की मेल आईडी पर भेजना होगा। डीएम ने बताया कि वाल्मीकि रामायण में निहित मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जन सामान्य को इससे जोड़ने के उद्देश्य से 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती जनपद में भव्य रूप से मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि से सम्बन्धित स्थल/...