बिजनौर, अक्टूबर 5 -- नूरपुर। क्षेत्र के गांव राहुनंगली में महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शनिवार की शाम शोभायात्रा का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंगेश पवार ने किया। गांव के वाल्मीकि समाज ने अतिथि का माल्यर्पण व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। मंगेश पवार ने विचार व्यक्त करते हुए महर्षि बाल्मीक को समस्त सनातन समाज का मार्गदर्शक व महान गुरु बताया। कई धार्मिक झांकियो के साथ महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा गांव में निर्धारित मार्गो से होते हुए निकली। कार्यक्रम में आयोजन कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, प्रधान अरविंद कुमार, शिवम, नितिन राहुल, राकेश व विजय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...