बिजनौर, अक्टूबर 9 -- महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर कस्बे में देर शाम शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल बाली अखाड़े में कलाकारों ने हैरत अंगेज करतब दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। मंगलवार की शाम वाल्मीकि जयंती के अवसर पर समाज की ओर से कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि ने फीता काटकर व तिलक लगाकर किया। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल बाली अखाड़े में मौजूद कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शोभायात्रा में भगवान महर्षि वाल्मीकि, माता काली तांडव, भगवान शंकर पार्वती, राधा कृष्ण आदि सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा बस स्टैंड से आरंभ होकर, आर्य इंटर कॉलेज, श्री शिव चुन्नीवाला मंदिर, श्री ...