गाज़ियाबाद, सितम्बर 18 -- गाजियाबाद। महर्षि वाल्मीकि जयंती की तैयारी को लेकर गुरुवार को नगर आयुक्त ने नवयुग मार्केट स्थित वाल्मीकि पार्क का जायजा लिया। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने निरीक्षण के दौरान वाल्मीकि नेता प्रदीप चौहान, अमित चंद्रा, अशोक मकवाना, सतीश पर्चा, ओम पर्चा, अजय हितैषी आदि पदाधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने पार्क के मरम्मत के कार्यों और विशेष सफाई को लेकर पक्ष रखा। नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग टीम को कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अक्टूबर में नवरात्रि महोत्सव, दीपावली महोत्सव व अन्य त्योहार रहेंगे। त्योहारों को लेकर निगम ने तैयारी पूरी कर ली है। सात अक्टूबर को होने वाली महर्षि वाल्मीकि जयंती पर विशेष तैयारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...