सहारनपुर, अगस्त 4 -- देवबंद पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने सभासदों के साथ महर्षि वाल्मिकी कॉलोनी की सड़कों, नालियों और पथ प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगरपालिका द्वारा पूर्व में प्रस्तावित की गई तीन सड़कों पर निर्माण कार्य शुरू कर उनका विधिवत उद्धाटन किया। रविवार को पालिकाध्यक्ष ने कॉलोनी स्थित मंदिर के सामने सीसी रोड का उद्घाटन किया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि बोर्ड में जितनी भी सड़कों को बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई उन सभी पर शीघ्र कार्य आरंभ करा दिए जाएंगे। बरसात के कारण कार्य रूके हुए हैं। हालांकि नगर की कई कॉलोनियों में बरसात से पूर्व ही सड़कों व नालियों के निर्माण पूरा करा लिए गए थे। इस दौरान सभासद कुलदीप सैनी, दीपक चंचल, श्याम चौहान, अजय गांधी, अंकित राणा, वैभव अग्रवाल, राकेश गांगुली, रंजीत वाल्मीकि, सचिन गांगुली...