मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- भगवान वाल्मीकि की मंगलवार को धूमधाम के साथ जयंती मनाई गई। लोक जन शक्ति पार्टी के कार्यालय पर पदाधिकारियों की ओर से उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जय कुमार ठाकुर ने कहा कि, आज की पीढ़ी को महर्षि वाल्मीकि के बताए गए रास्ते पर चलना चाहिए। जिलाध्यक्ष कपिल शर्मा ने भगवान वाल्मीकि की रचित रामायण की कुछ चौपाई सुनाई। वाल्मीकि जयंती पर अवकाश घोषित करने को लेकर उन्होंने सीएम को धन्यवाद दिया। मुरादाबाद में म्यूजियम बनाने की मांग भी की। इस दौरान डोमा पासवान, गौरीशंकर, शीतल सिंह, राजू वाल्मीकि, हरीश वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...