मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- रामायण के रचयिता, महान समाज सुधारक, मार्गदर्शक और महान ऋषि भगवान वाल्मीकि के प्रकट उत्सव पर समाज के लोगों ने उनके दिए गए संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। समाज को आगे बढ़ाना, नशाखोरी से दूरी, पढ़ाई की जरूरत जैसे मुद्दों पर जोर दिया। वाल्मीकि जयंती पर सोमवार को समाज के लोगों ने शहर में कई स्थानों पर कार्यक्रम किए। इस में समाज को नई दिशा, बुराइयों से दूर करने, अंध विश्वास के खात्मे पर जोर दिया। सामाजिक चेतना के लिए आगे बढकर काम करना और समाज की तरक्की को रेंखांकित किया। वाल्मीकि समाज से जुड़े अगुवाकारों ने कहा कि, जिस तरह से भगवान वाल्मीकि ने अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाया है और जो उन्होंने संदेश दिया है, उसी को हम लोग आगे बढ़ाकर युवा पीढ़ी को नशा छोड़ो संस्कार जोड़ों की राह पर ले चलने का प्रयत्न कर रहे ...