बिजनौर, अक्टूबर 7 -- महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर ग्राम शादीपुर में हवन यज्ञ तथा प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला गया। ग्राम शादीपुर स्थित वाल्मीकि मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में सोमवार की रात्रि कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। सुबह हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकुमार ढींगिया ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रामकिशन वाल्मीकि, अभिषेक, संदीप, रोहतास,अक्षय, जयवती वाल्मीकि ,उमा वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...