बुलंदशहर, अक्टूबर 7 -- । क्षेत्र के जेवर अड्डे चौराहे पर वाल्मीकि समाज एकता मंच के तत्वावधान में महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को महर्षि वाल्मीकि के जीवन के बारे में बताया। साथ ही उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करने का आग्रह किया। मंगलवार को जेवर अड्ड चौराहे पर वाल्मीकि समाज एकता मंच के तत्वाधान में कुछ लोग एकत्रित हुए। जहां उन्होंने महर्षी वाल्मीकि जयंती के अवसर पर बाल्मीकि चौक की सफाई कर उसे पुष्पों से सुसज्जित किया। मुख्य अतिथि ठाकुर आरपी सिंह और सांसद प्रतिनिधि सत्यप्रकाश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर आरती की। वाल्मीकि समाज एकता मंच के संरक्षक और भाजपा सदस्य सतीश वाल्मीकि ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन बहुत की सुन्दर था। उन्होंने श्रीरामायण रचित की थी। कथा में श्रीराम को पुरुषोत्तम के रूप में दर्शाया गया ...