बागपत, अक्टूबर 9 -- शहर में महर्षि वाल्मीकि का जन्मोत्सव भक्ति भाव व धूमधाम से मनाया गया। धार्मिक कार्यक्रम दौरान पर भव्य शोभायात्रा का निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। धार्मिक कार्यक्रम में शामिल विभिन्न झांकियां व अनेक बैंड लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। महर्षि वाल्मीकि सेवा समिति के तत्वावधान में शहर की पट्टी चौधरान स्थित वाल्मीकि मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ वर्षा तोमर पत्नी अमित राणा द्वारा किया गया। अन्य मुख्य अतिथि रालोद नेता अश्वनी तोमर व अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। समारोह गौरव पूर्व सभासद सुमित वाल्मीकि रहे। शोभायात्रा वाल्मिक मंदिर से शुरू होकर संजय मूर्ति, भगवान महावीर मार्ग, अग्रसेन चौराहा, कैनाल रोड, गांधी रोड, नेहरू मूर्ति, कोताना रोड, पट्टी मेहर से होते हुए पट्टी चौधरान स्थित ...