आगरा, सितम्बर 29 -- महर्षि वाल्मीकि की जयंती से पूर्व पांच अक्तूबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन एसएन मेडिकल कॉलेज में सुबह 10 बजे से किया जाएगा। जानकारी भाजपा के महानगर महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक मनीष साहू ने दी। उन्होंने वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। बताया कि सात अक्तूबर को भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती शहर में धूमधाम से मनाई जाएगी। मंदिरों में भजन कीर्तन आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर योगेंद्र चौहान, अरविंद चौहान, ललित शाहू, सुमित निगम, अजीत पाथरे, अंश शर्मा, दीपांशु उपाध्याय, सिकंदर घेहचंद एवं दीपक जादौन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...