अररिया, दिसम्बर 1 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि श्रीहरि सत्संग समिति नेपाल विराटनगर चैप्टर का बैनर तले शनिवार से शुरू नौ दिवसीय संगीतमय श्री रामकथा के आठवां दिन विराटनगर मेन रोड स्थित सत्यनारायण मंदिर के नवनिर्मित सत्संग भवन हनुमानमय बना रहा। कथावाचिका सुश्री किशोरी जी ने माता सीता हनुमान जी पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सत्संग भवन का माहौल हनुमानमय बना रहा। कथा वाचिका सुश्री किशोरी जी ने नौ दिवसीय कथा में अपने मुखारबिंद से महर्षि बाल्मिकी, भक्त प्रहलाद , बालक ध्रुव के जीवन लीला पर प्रकाश डाला। आठवें दिन के कार्यक्रम में समाज में अच्छा काम करने वाले आधा दर्जन लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु मौजूद रहे। आरती, प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर श्रीराम कथा का मुख्य यजमान घनश्य...