चंदौली, फरवरी 6 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। महर्षि वाल्मिकी सेवा संस्थान में(देवघाट) देवखत का वार्षिक समारोह और तीन दिवसीय समापन समारोह के अवसर मुख्य अतिथ विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि संस्थान ने वनांचल के आदिवासी बच्चे संस्कारयुक्त शिक्षा ले रहे हैं। बुधवार को समापन समारोह में विधायक ने कहा कि यहां से शिक्षित होकर आदिवासी और वनवासी बच्चे राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाएंगे। यहां के बच्चों को विभिन्न विधाओं का कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें हुनरमंद बनाया जा रहा है। जिसमें संस्थान से संचालित निःशुल्क वनवासी छात्रावास संस्कार शाला सिलाई, कम्प्यूटर, योग, पर्यावरण संरक्षण सामाजिक समरसता, पंचदेव मंदिर, सामूहिक सत्संग विवाह, संस्कार ईत्यादि के बारे में जानकारी दी जा रही है। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने संस्थान ...