लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों, खासकर बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए महर्षि यूनीवर्सिटी के छात्रों ने एक सराहनीय पहल शुरू की है। इसी मुहिम के तहत सोमवार को अल्ट्रा फाउंडेशन के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास स्थित मलिन बस्ती में बच्चों से बातचीत की। बच्चों को भोजन वितरित किया। छात्रा रिमझिम मिश्रा ने बताया कि सप्ताह में तीन दिन बच्चों की कक्षा लगाकर इन्हें पढ़ाया जाएगा। इस मौके पर बीबीए फर्स्ट सेमेस्टर की छात्रा तान्या, लक्ष्यलता, अनुभव पांडेय, आदित्य निषाद, अनुभव सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...