अररिया, मार्च 2 -- 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन दिल्ली में हुआ था शचिकान्त जी महाराज का निधन शनिवार को रानीगंज स्थित सत्संग आश्रम में हुआ अंतिम संस्कार रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज कलावती नगर स्थित महर्षि मेंही ज्ञानश्रम के अध्यक्ष व संस्थापक शचिकान्त स्वामी जी महाराज का पार्थिव शरीर छोड़कर परलोक सिधार गए। 26 फरवरी को बागडोगरा से दिल्ली जाने के दौरान उनका निधन हो गया था। शचिकान्त स्वामी जी महाराज का जन्म रानीगंज के परिहारी पंचायत में साल 1954 में हुआ था। शुक्रवार की देर रात को शचिकान्त स्वामी जी महाराज का पार्थिव शरीर पहले उनके पैतृक गांव परिहारी लाया गया। शुक्रवार की रात करीब एक बजे रानीगंज भरगामा मार्ग पर रेशमलाल चौक से परिहारी तक की शवयात्रा में हजारों हजार लोग शामिल हुए। इसके बाद स्वामी जी का शव शनिवार की सुबह करीब चार बजे रानीगंज...