पूर्णिया, मई 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। महान संत सदगुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 141 वीं जयंती पर रविवार को मधुबनी स्थित मां काली मंदिर के प्रांगण से शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा प्रातः 06:00 बजे मां काली मंदिर के प्रांगण से निकल कर मधुबनी बाजार चौक, डॉलर हाउस चौक, कचहरी, आर.एन. साव चौक भट्ठा बाजार, खीरु चौक लाईन बाजार चौक, बिहार टॉकिज रोड होते हुए डॉनर चौक, प्रभात कॉलोनी, जनता चौक, पूर्णिया कॉलेज चौक से मधुबनी पहुंचकर समाप्त हुई। इस शोभा यात्रा में सैकड़ों के संख्या में श्रद्धालू शामिल हुए। शोभा यात्रा के दौरान खीरू चौक, करूणा निवास पर सतसंगी दीपक कुमार ने सभी श्रद्धालूओं को शरबत पिलाया। सतसंग आश्रम पहुंचने पर श्रद्धालूओं के बीच प्रसाद का भंडारा किया गया। वही दूसरी पाली के संतसंग में स्थानीय विधायक विजय खेमका...