खगडि़या, मई 12 -- बेलदौर । एक संवाददाता महर्षि मेंही दास की जयंती समारोह के प्रखंड के विभिन्न गांवों में उनके अनुयायियों द्वारा रविवार को प्रभात फेरी निकाल कर आस पास के क्षेत्रों में भ्रमण किया गया। प्रभात फेरी में भाग लेते हुए अनुयायियों ने सूर कबीर, गुरु नानक प्यारे, सभी संत हैं पूज्य हमारे, संतमत का है अमर संदेश, घर घर फैले देश-विदेश, जब तक जग में चांद सितारे, अमर रहे गुरूदेव हमारे आदि नारे लगा रहे थे। बेलदौर बाजार में प्रभात फेरी सत्संग भवन से निकल कर बेलदौर बस्ती, बाजार आदि का भ्रमण करते हुए पुन: सत्संग भवन में पहुंच कर समाप्त हो गया। बोबिल गांव में सत्संग प्रेमी भरतलाल चौधरी के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाला गया, जो बोबिल फुलवड़िया के प्रमुख सड़कों एवं चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए पुन: अपने निकाले गए स्थल पर पहुंच कर समाप्त हो गया। अ...