भागलपुर, मई 12 -- प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर शहर के स्टेशन रोड स्थित महर्षि मेंही आश्रम, संतमत आश्रम पैन, अब्जूगंज, बैकुंठपुर, विनोबा नगर, मिरहट्टी, गनगनियां सहित दर्जनों गांवों से सैकड़ों संतमत प्रेमी के द्वारा हर्षोल्लास के वातावरण में प्रभातफेरी निकाली गई। इसमें सबसे आगे महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के तैल चित्र को रथ में रखकर पीछे-पीछे उनके अनुयायी हाथ में ध्वजा लिए चल रहे थे। महर्षि मेंही आश्रम के आचार्य रघुनंदन जी महाराज ने महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु महाराज के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही सद्गति की प्राप्ति हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...