धनबाद, मई 12 -- धनबाद महर्षि मेंहीं विद्यापीठ में मातृत्व दिवस मनाया गया। नर्सरी से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों ने तू कितनी अच्छी है मां, गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर भावुक कर दिया। मां के विभिन्न विभिन्न रूपों का वर्णन करते हुए दसवीं के छात्रा ने यह बताने का प्रयास किया कि बिना मां के हमारा जीवन अधूरा है। मौके पर विद्यालय की प्रशासनिक पदाधिकारी अनुजा घोष, प्राचार्य सुप्रिया सिंह, उप प्राचार्य गौतम कुमार एवं शैक्षणिक पदाधिकारी सुभाषित ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...