साहिबगंज, मई 11 -- बोरियो। संतमत सत्संग आश्रम तेलो से आज रविवार को संत महर्षि मेही परमहंस महाराज की 141 वीं जयंती के उपलक्ष में शोभा यात्रा अध्यक्ष निरंजन पंडित के नेतृत्व में निकाली गई। इसके पूर्व संतमत सत्संग आश्रम में महर्षि मेही परमहंस महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्चन एवं माल्यार्पण भक्तो द्वारा किया गया। शोभा यात्रा पुरे तेलो गांव का भ्रमण किया गया। स्तुति एवं प्रार्थना हुई। अपराह्न में भजन, कीर्त्तन एवं संध्या में भंडारा का आयोजन हुआ। इस मौके पर संतमत सत्संग के संरक्षक चतुरानंद पंडित, सचिव विकास पंडित, कोषाघ्यक्ष मनोहर पंडित,कामदेव पंडित, अर्जुन पंडित,पंकज पंड़ित,जयकांत पंडित,प्रदीप पंडित, देव नारायण पंडित, गंगा पंडित, शीतल पंडित आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...