कटिहार, नवम्बर 10 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि महर्षि मेंहीं संतमत सत्संग आश्रम, कुरसेला में चल रहे संतमत सप्ताह ध्यान साधना शिविर का रविवार को भावपूर्ण वातावरण में समापन हुआ। सात दिनों तक चले इस आध्यात्मिक आयोजन का समापन प्रातःकालीन सत्संग और भंडारे के साथ किया गया, जिसमें सैकड़ों साधक, श्रद्धालु और संत महात्माओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य प्रवचनकर्ता पूज्यपाद स्वामी दयानंद जी महाराज (महर्षि मेंहीं धाम, मणियारपुर) ने साधकों को सात दिनों तक ध्यान, भक्ति और सदाचार के महत्व पर अमृतवाणी के माध्यम से मार्गदर्शन दिया। स्वामी जी ने अपने प्रवचन में कहा कि जो मनुष्य सच्चे सद्गुरु से दीक्षा लेकर सदाचारपूर्वक नित्य सत्संग और त्रिकाल संध्या करता है, उसे आत्म-साक्षात्कार अवश्य होता है। वही परमात्मा की प्राप्ति कर सदा के लिए सुखी होता है। जो ...