रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, संवाददाता। आश्विन पूर्णिमा के अवसर पर शिव मंदिर, हटिया चौक में आदि कवि महर्षि बाल्मीकि जयंती मनाई गई। श्रद्धालुओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि ने महाकाव्य रामायण की रचना की। उन्होंने महर्षि के जीवन पर प्रकाश डाला। महर्षि बाल्मीकि संपूर्ण सनातनियों के मार्गदर्शक एवं पूज्य हैं। प्रभु श्रीराम के माता-पिता के प्रति भक्ति, भ्राताओं के प्रति प्रेम, प्रजा के प्रति उदारता, साहस, शौर्य, पराक्रम के साथ-साथ निषाद राज से मित्रता, केवट एवं माता शबरी के प्रसंग सामाजिक सद्भाव एवं समरसता का आदर्श स्थापित करने वाले हैं। इस जयंती पर प्रभु श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण करते हुये सभी को समर...