साहिबगंज, सितम्बर 29 -- मंडरो। साहिबगंज प्रखंड के हाजीपुर दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को वृंदावन से आई साध्वी कृष्ण प्रिया ने रामचरितमानस पर आधारित कथा का श्रवण कराया। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम सीता व भाई लक्ष्मण के साथ वन में विचरण कर रहे थे। ऋषि बाल्मिकी आश्रम के समीप पहुंचे तो वहां बाल्मिकी से मुलाकात होती है। महर्षिक बाल्मिकी त्रिकालदर्शी थे तो वे प्रभु श्रीराम ,जानकी, लक्ष्मण को पहचान गये। रामायण रचने से पहले ही उन्होंने नारद से भगवान श्रीराम की सम्पूर्ण कथा सुनी और अपने तपोबल तथा दिव्य दृष्टि से पूरी लीला का दर्शन किया। बाल्मीकिजी ने घटनाओं के घटित होने से पहले ही श्रीराम का वनवास,रावण बध और सीता की अग्नि परीक्षा तक सबका विस्तार से वर्णन कर दिया था । बाल्मिकी जी प्रभु श्रीराम को कहा कि प्रभु आप सभी जगह वास करते हैं । आप अपने द...