फिरोजाबाद, अप्रैल 30 -- फिरोजाबाद। जिला ब्राह्मण महासभा द्वारा मंगलवार को रामलीला मैदान स्थित परशुराम शिविर कार्यालय पर महर्षि परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई। पदाधिकारियों ने उनका श्रंगार कर हवन पूजन किया और भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया। महासभा के अध्यक्ष पंडित शिव कुमार शर्मा ने कहा कि शस्त्र एवं शास्त्र के ज्ञाता, समता एवं न्याय के प्रबल पक्षधर, भगवान विष्णु के छठवें अवतार महर्षि परशुराम की जयंती मनाई गई है। शोभायात्रा संयोजक पंडित दिनेश वशिष्ठ एवं शोभायात्रा अध्यक्ष पंडित तरुण उपाध्याय ने संयुक्त कहा कि चार मई दोपहर तीन बजे रसूलपुर स्थित दाल मिल से महर्षि परशुराम की शोभायात्रा शुरू होगी। जो नालबंद चौराहा, छोटा चौराहा, घंटाघर, सदर बाजार, सेंटर चौराहा, जलेसर रोड, डाकखाना चौराहा, कोटला रोड से होती हुई रामलीला मैदान स्थित महर्षि परशुराम श...