रामगढ़, अक्टूबर 14 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। महर्षि परमहंस कॉलेज आफ एजुकेशन हुहुआ कोठार रामगढ़ में बी एड सत्र 2025-27 के बी एड प्रशिक्षुओं का स्वागत एवं सत्र 2023-25 के बी एड प्रशिक्षुओं को विदाई दी गई। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव मनोज अग्रवाल, प्राचार्य डॉ जी आर चौरिया एवं सभी सहायक प्राध्यापक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंच संचालन बी एड सत्र 2023-25 की प्रशिक्षु तृप्ति राणि और पूजा अग्रवाल ने किया। स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ जी आर चौरिया ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षक बनने की पहली सीढ़ी बीईएड प्रशिक्षण है। मुख्य अतिथि की ओर से बीएड में प्रथम स्थान स्वाति कुमारी (82.5), द्वितीय स्थान विद्या कुमारी (81.3) एवं तृतीय स्थान संध्या कुमारी (80.5) प्रतिशत प्राप्त करने वाले छात्रा को मेडल एवं प्रमाण प...