कौशाम्बी, नवम्बर 14 -- महर्षि पब्लिक इंटर कॉलेज पश्चिम शरीरा में गुरुवार को स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आकर्षक बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसने बच्चों की रचनात्मकता, उत्साह और ऊर्जा को नई उड़ान दी। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक राजकुमार त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया गया। मेले की शुरुआत होते ही पूरा विद्यालय परिसर हंसी-खुशी की गूंज से भर उठा और बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया।बच्चों के स्टॉल बने मेले में छात्र-छात्राओं ने विविध प्रकार के स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। खाद्य सामग्री, हस्तशिल्प, मॉडल, विज्ञान परियोजनाएं, खेल प्रतियोगिताएं और नवाचार वाले स्टॉलों ने सभी का म...