प्रयागराज, मई 9 -- महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर के परिसर में कविगुरु के जीवन से संबंधित पोस्टर, काव्य पाठ व सामूहिक गीत की प्रस्तुति में छात्र-छात्राओं ने अपनी मेधा दिखाई। कक्षा एक के विद्यार्थियों ने कहानियां सुनाईं, कक्षा दो के बच्चों ने चित्रों में रंग भरा, कक्षा चौथी के बच्चों ने भाषणों की प्रस्तुति की तो पांचवीं के बच्चों ने रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन से संबंधित क्विज में हिस्सा लिया। अन्य कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने कोलाज के जरिए कई प्रेरणादायक प्रसंगों को अपने वक्तव्य से प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य अल्पना डे ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...