अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़, संवाददाता। राधा मोहन मंदिर में भक्तमाल कथा में बुधवार को महर्षि नारद के पूर्व जन्म की कथा सुनकर श्रोता भावुक हो गए। कथा व्यास आचार्य यश भारद्वाज ने भक्त परंपरा के महान संतों, हरिराम व्यास जी, तुलसीदास जी, मीराबाई और सूरदास जी की भक्ति और साधना के प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया। कथा व्यास ने कहा कि इन संतों ने ऐसी निष्काम और शुद्ध भक्ति की, जिसके कारण उन्हें स्वयं भगवान की प्राप्ति हुई और भगवान को उनके हृदय में वास करना पड़ा। यदि कोई भक्त संतों की भक्ति-परंपरा का अनुसरण करते हुए प्रभु की भक्ति, गुरु की सेवा तथा गौ माता की सेवा करता है, तो वह भी भगवान को प्राप्त कर सकता है। आचार्य यश भारद्वाज ने नाभादास जी द्वारा वर्णित नारद जी के पूर्व जन्म के प्रसंग की व्याख्या करते हुए कहा कि संतों के प्रति अटूट श्रद्धा और आ...