देवरिया, जून 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय को 60 जूनियर डॉक्टर मिले हैं। इनकी सूची निदेशालय से आ गई है। इनके ज्वाइन करने से मेडिकल कालेज में चिकित्सकों की कमी काफी हद तक दूर हो जायेगी। मेडिकल कालेज में फेकल्टी से लेकर सीनियर और जूनियर रेजिडेंट चिकित्सकों की भारी कमी है। जूनियर डॉक्टरों के 90 पद के सापेक्ष 60 डॉक्टर कार्यरत हैं। इस रिक्त पद पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 60 जूनियर डॉक्टरों की सूची मेडिकल कालेज में प्राचार्य कार्यालय को भेजी है। इन चिकित्सकों ने अपने डाक्यूमेंट प्राचार्य कार्यालय में जमा करा दिये हैं। इनको 27 जून को प्राचार्य कार्यालय में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है। मेडिकल कालेज की समक्ष समिति इनकी संक्षिप्त काउंसिलिंग करेगी। इसके बाद इनको विभाग आवंटित कर दिये जायेंगे।...