भागलपुर, फरवरी 27 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सत्य सनातन वैदिक समाज दयानंद सरस्वती स्मृति मंच ने बुधवार को चैती दुर्गा स्थान, मोहनपुर नरगा में महर्षि दयानंद सरस्वती का आत्मबोध दिवस मनाया। पंडित रामप्रसाद वैदिक की अध्यक्षता में संपन्न आत्मबोध दिवस का शुभारंभ महर्षि दयानंद सरस्वती जी के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि का दिन स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन का महत्वपूर्ण दिन है। इसी दिन अल्पआयु में सत्य की खोज में सांसारिक मोह का त्याग किए थे। महर्षि दयानंद सरस्वती का जीवन घटनाओं और दुर्घटनाओं का पुंज रहा है। मुख्य अतिथि शिवपूजन आर्य ने कहा कि आर्य जगत और वैदिक विचारों के लोग स्वामी दयानंद सरस्वती और उनके विचारों को भूल नहीं सकते। उन्होंने वेद और वैदिक ज...