गाज़ियाबाद, अगस्त 11 -- गाजियाबाद, संवाददाता। गोविंदपुरम स्थित महर्षि दयानंद विद्यापीठ में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को कई तरीके की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में पहले दिन विद्यार्थियों को स्काउट एवं गाइड के इतिहास, महत्व तथा नियमों की जानकारी दी गई। उन्हें विभिन्न प्रकार की तालियां सिखाई गई। इसके अलावा अनुशासन एवं सहयोग के महत्व के बारे में भी प्रशिक्षकों ने जानकारी दी। शिविर के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की गांठे लगाना,शिविर निर्माण की प्रक्रिया, तालियों का निर्माण, प्रतीक चिन्ह प्रदान करने की गतिविधियां सिखाई गई। उन्हें ध्वज के महत्व, ध्वज बांधना और फहराने की विधि का भी प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के अंतिम दिन सोमवार को...